मेरे दिल की धड़कनो के सुर की आवाज़ तुम।
तपती हुई धूप में छांव का पड़ाव तुम ।।
आरजू का ख्वाब तुम, दिल का करार तुम ।
मेरे दिल की धड़कनो के सुर की आवाज तुम।
मेरे दिल की रागिनी पे बजता हुआ राग तुम ।।
मेरे जिंदगी के गीत की आवाज तुम ।
मुश्किलो के दौर में खुशी का अहसास तुम ।
सांसो में बस रही, खुशबू का अहसास तुम ।
मेरे दिल की धड़कनों के सुर की आवाज तुम।
मंजिलो की राह पे खुशी का पैगाम तुम ।
चांदनी में सज रही, वो सजीली रात तुम ।
धड़कनो में गूंजती प्यार की पुकार तुम ।
दिल पे बजता साज तुम, प्यार का खुमार तुम।
मेरे दिल की धड़कनों के सुर की आवाज तुम।
By Suhani Singh
4 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDelete