धड़कनों का धड़कनों से,
यूँ प्यार का इज़हार हो।
कुछ तेरे मन की बात हो,
कुछ मेरे मन की बात हो।
दिल की चाहतों को यूँ,
प्यार का पैग़ाम दें।
आओ मिलकर साथ हम,
कोई गीत गुनगुनाएं।
धड़कनों को प्यार का,
राग यूँ सुनायें।
मोहब्बत की सुनहरी दास्ताँ,
दिल पै लिख जाएँ।
By Suhani Singh
0 Comments