इस देश के नेताओं की लीला अपरम्पार है।
नेता सफ़र करते नई तकनीक युक्त विमानों में।
पर 2019 के युद्ध मे फ़ौजी भाई ,
उडा रहे हैं,
1960 का विमान।
जांबाजों को हर मुश्किल सहन करने,
औऱ जान की बाज़ी लगाने का सबक देकर
खुद करते हैं ऐशो आराम।
हर साल नए नए टैक्सों का बोझ,
जनता पर यूँही बढ़ाते हैं।
सुबिधायें बढ़ाते नहीं पर महंगाई ये,
यूँही हर साल बढ़ाते हैं।
कुछ दिन शहीदों की चिता पर,
पुष्पांजलि अर्पित कर,
ये घोषणाओं का आडम्बर रचाते हैं।
हेमराज की तरह शहीदों के परिबार,
दर दर की ठोकर खाते हैं।
सरहद पर युद्ध बाद में लड़ते पर,
चिंता की चिता पर पहले से ही,
जीता उनका परिवार है।
इस देश के नेताओं की,
लीला अपरम्पार है।
By Suhani Singh
0 Comments