कभी धूप तो कभी छाँव भी है जिंदगी।
कभी दर्द तो कभी ख़ुशी का राग भी है जिंदगी।
कभी कोई राज तो कभी खुली किताब सी है जिंदगी।
कभी समुन्दर तो कभी रेगिस्तान सी है जिंदगी।
कभी पतझड़ तो कभी सावन की बहार भी है जिंदगी।
गम के तूफानों मैं एक मज़ार सी है जिंदगी।
जीत के मुक़ाम पर बहार सी है जिंदगी।
0 Comments